
सजे धजे यह किन्नर भारतीय परम्पराओं के अनुसार बयाना कस्बे के बाजारों में फिल्मी तराने सुनाकर और इन गानों की धुनों पर नृत्य करते हुए जहां सभी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं, वहीं दीपावली की बधाइयां देते हुए सभी की खुशहाली की कामनाएं भी कर रहे हैं।
लोगों के कौतूहल का विषय बने इन किन्नरों को देखने के लिए बाजारों में कई बार तो लोगों की भीड़भाड़ भी हो जाती है।
बाजारों में जहां व्यवसायी वर्ग और दुकानदार इन किन्नरों को बख्शीश व सगुन के रूप में नगद राशि भेंट कर रहे हैं। वहीं यह किन्नर भी उन्हें बधाइयां देने के साथ ही परंपरा के अनुसार अपना आशीर्वाद भी देते हुए उनके जीवन में खुशहाली की कामनाएं कर रहे हैं। उनका कहना है कि आप सभी खुश रहेंगे और आपके जीवन में खुशहाली आएगी तो हम भी खुश रह सकेंगे। वही बुजुर्गों ने बताया है कि जिन्हें किन्नरों का दिल से आशीर्वाद मिल जाता है उनके सभी संकट और कष्ट दूर होकर उनके जीवन में खुशियां आने लगती हैं
।