
26/10/2024
रिपोर्टर तबरेज अंसारी
जनपद धोबनी
स्थान धनबाद
आज धनबाद प्रखंड अंतर्गत धोबानी नीलकोटी तालाब के सामने नया भवन में भाजपा धनबाद प्रखंड के बूथ अध्यक्षों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष श्री मनोज सिंह की अध्यक्षता में रखी गई थी l इस बैठक में धनबाद के विधायक सह धनबाद विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा उपस्थित हुए बैठक में प्रवासी के तौर पर जौनपुर उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद के पी सिंह , गिरिडीह के निवर्तमान मेयर श्री सुनील पासवान उपस्थित रहे बैठक को राज सिन्हा … संबोधित करते हुए बूथ अध्यक्षों से कहा आप सब डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करे ताकी फिर से धनबाद में ही नही पूरे राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने इस पर हम सब को विशेष ध्यान देना है और आप सबों के साथ में भी उतना ही मेहनत करूंगा जितना आप लोग करोगे क्योंकि धनबाद विधानसभा के जीत भाजपा की जीत होगी में भी भाजपा का एक सच्चा सिपाही ही हूं ! मौके पर विकास मिश्रा, रमेश सिंह , विकाश चौधरी ,सुप्रभात सिन्हा, राजू सिंह, सदानंद वर्णवाल , गुड्डू वर्मा,पूर्व मुखिया संजय महतो, योगेंद्र दास, उपाध्यक्ष संतोष पासवान, राजेश रजक, विनोद सिंह, राजीव महतो, मिडिया प्रभारी राहुल सिंह, पूर्णेंदु सिन्हा, अनिमेष ओझा ,शिवनंदन पासवान, ताराचंद यादव, मटूकधारी चौधरी, गौतम चौधरी, साजन पासवान, सुधीर गोप, जलेश्वर महतो, चंडी पांडे,दिलीप सिंह, संजीवन चौहान, नागेंद्र सुकला, तारा बावरी, राहुल चौधरी , बिंदेश्वर साव एवं अन्य कार्यकर्त्तागन उपस्थिति हुवे..!!