सिकंदराराऊ (हसायन) 04 मई। कस्बा और देहात क्षेत्रों में घरेलू रसोई गैस की कालाबाजारी का गोरखधंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। गैस कंपनियों के जिम्मेदार अधिकारी और आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अधिकारी इस पूरे खेल में या तो मौन हैं या मिलीभगत का हिस्सा बन चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, विभिन्न गैस कंपनियों के स्थानीय वितरक और हॉकर गैस वितरण वाहनों के माध्यम से खुलेआम अधिक कीमतों पर घरेलू सिलेंडर की आपूर्ति कर रहे हैं। सरकारी दरों की अनदेखी कर उपभोक्ताओं से ₹24 से ₹25 तक अतिरिक्त वसूली की जा रही है, वहीं व्यावसायिक उपयोग के लिए घरेलू गैस सिलेंडर थोक में अवैध रूप से व्यापारियों को बेचे जा रहे हैं। होम डिलीवरी की आड़ में खुलेआम बाजार में बिक्री सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की घर-घर डिलीवरी की योजना लागू की गई है, लेकिन स्थानीय वितरक इस योजना की आड़ में गैस सिलेंडर को सड़कों और बाजारों में ही रोक कर वितरण कर रहे हैं। इन स्थानों पर उपभोक्ताओं से न केवल अधिक कीमत वसूली जाती है, बल्कि वितरण प्रणाली की पूरी पारदर्शिता भी खत्म हो जाती है। एक-एक मकान और दुकानों पर दर्जनों सिलेंडरों का अवैध भंडारणहिस्सा बन चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, विभिन्न गैस कंपनियों के स्थानीय वितरक और हॉकर गैस वितरण वाहनों के माध्यम से खुलेआम अधिक कीमतों पर घरेलू सिलेंडर की आपूर्ति कर रहे हैं।
सरकारी दरों की अनदेखी कर उपभोक्ताओं से ₹24 से ₹25 तक
अतिरिक्त वसूली की जा रही है, वहीं व्यावसायिक उपयोग के लिए घरेलू गैस सिलेंडर थोक में अवैध रूप से व्यापारियों को बेचे जा रहे हैं। होम डिलीवरी की आड़ में खुलेआम बाजार में बिक्री सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की घर-घर डिलीवरी की योजना लागू की गई है, लेकिन स्थानीय वितरक इस योजना की आड़ में गैस सिलेंडर को सड़कों और बाजारों में ही रोक कर वितरण कर रहे हैं। इन स्थानों पर उपभोक्ताओं से न केवल अधिक कीमत वसूली जाती है, बल्कि वितरण प्रणाली की पूरी पारदर्शिता भी खत्म हो जाती है। एक-एक मकान और दुकानों पर दर्जनों सिलेंडरों का अवैध भंडारण कस्बे के घनी आबादी वाले इलाकों में हॉकरों द्वारा एक-एक दुकान और मकान पर दर्जनों सिलेंडरों की अवैध आपूर्ति की जा रही है। इन सिलेंडरों का इस्तेमाल व्यावसायिक कार्यों में किया जा रहा है, जो घरेलू गैस वितरण नीति के सीधे खिलाफ है। स्थानीय दुकानदारों द्वारा ₹50 से ₹100 तक अतिरिक्त राशि लेकर सिलेंडर बेचे जा रहे हैं, जिससे आम उपभोक्ता आर्थिक रूप से शोषित हो रहा है। रिफिलिंग का कार्य, खतरे की घंटी
गैस सिलेंडर रिफिलिंग का अवैध कार्य भी कस्बे में जोरों पर है।
जबकि पूर्व में रिफिलिंग के दौरान आगजनी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं और प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगाने के आदेश भी जारी किए गए थे। बावजूद इसके, प्रशासन की अनदेखी और गैस एजेंसियों की मिलीभगत के चलते यह कार्य बेरोकटोक जारी है।
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
घरेलू गैस की इस अनियंत्रित कालाबाजारी और अवैध भंडारण के चलते किसी भी दिन गंभीर हादसे की आशंका बनी हुई है। लेकिन न तो गैस कंपनियां सक्रिय हैं, न ही आपूर्ति विभाग और प्रशासन गंभीरता दिखा रहा है।
उप विकास आयुक्त, गया नवीन कुमार की अध्यछता मे सम्पूर्णता अभियान सम्मान सा. समारोह एवं आकांक्षा हाट के आयोजन की तैयारियो को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया l
26/07/2025
यूपी के PCS से IAS बने अफसरों को बैच अलॉट हुआ
26/07/2025
प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने मेडिकल कॉलेज की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई.
26/07/2025
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
26/07/2025
कारगिल विजय दिवस पर मेरा युवा भारत ने शहीदों को किया नमन
26/07/2025
जिले में प्रदेश की मूल गौवशीय नस्ल एवं भारतीय नस्ल की दुधारू पशुओं की प्रतियोगिता में विजेता पशुपालकों को पुरस्कार वितरण किया
26/07/2025
प्री-प्लेसमेंट ड्राइव में 19 युवाओं का चयन
26/07/2025
चौपाटी निर्माण सहित वार्ड क्रमांक 14 में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
26/07/2025
मां की नृशंस हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
26/07/2025
अवैध रूप से शराब पिलाने और सट्टा संचालित करने वाले दुकानदार पर की गई कार्यवाही
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!