A2Z सभी खबर सभी जिले की

मानवअधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के साथ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ ने मां काली चरणों में मत्था टेका

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के साथ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ ने मां काली के चरणों में मत्था टेका…

जोबा आश्रम को मां काली के साथ ही प्रकृति की असीम अनुकंपा… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती समाचार-वनांचल ग्राम जोबा में पहाड़ की वादियों में अवस्थित जोबा आश्रम को मां काली का आशीर्वाद एवं प्रकृति की असीम अनुकंपा है जहां मां काली की विशाल प्रतिमा सबको आकर्षित कर रही है तो वहीं पहाड़ की मनोरम वादियों में प्रकृति ने अपनी अद्भुत छटा बिखेरी है जो लोगों को अनायास ही अपनी ओर खींच लेती है, यह बात उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने आज जोबा आश्रम में आयोजित हवन यज्ञ एवं भंडारा के अवसर पर मंदिर परिसर के सुरम्य वातावरण से प्रभावित होकर कहा कि निश्चित रुप से इस देव स्थल को साक्षात देवी का वरदान है जहां इस स्थल को आम लोगों के लिए सुगम और विकसित बनाए जाने की आवश्यकता है। आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश महासचिव एवं जोबा आश्रम से जुड़े पंडित कौशलेंद्र दुबे के आमंत्रण पर आयोग एवं अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के लोग जोबा आश्रम पहुंचकर मां काली के साथ ही आश्रम के प्रमुख ओम महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया तब श्रद्धेय ओम महाराज ने संगठन के लोगों से भविष्य में भी आश्रम में पधारने का आग्रह किया।
इस अवसर पर आश्रम से जुड़े श्रद्धालुओं के साथ आसपास के ग्रामीणजन की गरिमामय उपस्थिति रही तथा सबने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया इसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के डा विजय, महेंद्र, योम, उदय, रेवतीनंदन, फागुलाल, कांता, राजकुमारी, अनिता, भुनेश्वरी, रतन तथा अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के जिला पदाधिकारीयों में अध्यक्ष दुलीचंद , पुष्पेंद्र, नकुल, जी के प्रधान, पुष्पेंद्र चंद्रा, सुरेश आदि शामिल हुए।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!