पुलिस चौकी खुटार ने आटो चालक से लूट व मारपीट करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार।
आरोपी – 1. पंकज तिवारी पिता रामपाल तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी हदीं थाना बैढ़न जिला सिंगरौली। प्र.म) 2. अवधेश पाल पिता कृष्णा प्रसाद पाल उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम मझौली थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.)
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री शिवकुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी. एस. परस्ते के मार्गदर्शन में, कोतवाली प्रभारी श्री अशोक सिंह परिहार की सततं निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार श्री साहबलाल सिंह परिहार व पुलिस टीम द्वारा लूट व मारपीट के आरोपियों को 06 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया गया।
दिनांक 31-10-2024 को फरियादी संजय कुमार साह पिता गंगा प्रसाद साह उम्र 40 वर्ष निवासी रजमिलान थाना माड़ा जिला सिंगरौली (म.प्र.) का चौकी खुटार आकर रिपोर्ट लेख कराया कि ग्राम हर्दी का पंकज तिवारी एवं उसका साथी अवधेश कुमार पाल दोनो लोग मोटर सायकल से आये और मेरे आटो के सामने गाडी खड़ी कर मेरे आटो को रोककर मेरे साथ मारपीट करने लगे। दोनो लोग बोला रहे थे कि मेरी गाड़ी में धक्का दिये हो 5,000/- रुपये दो। मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे व दोनो मेरे साथ मारपीट करते हुये मेरे आटो को मुझसे लूट कर ले गये। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 1421/24 धारा 309(6) बी.एन.एस. का कायम कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी 1. अवधेश पाल निवासी मझौली चौकी सासन थाना बैढ़न, 2. पंकज तिवारी निवासी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) की सतत पता तलाश कर ग्राम हदीं थाना बैढ़न से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया बाद न्यायालय के आदेश के जिला जेल पचौर दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिका – उनि. श्री साहबलाल सिंह, सउनि राजेश मिश्रा, विश्वनाथ रावत, प्र.आर. राय सिंह, गणेश मीणा, गजराज सिंह, आर. अभिषेक कुमार, प्रदीप राठौर, गौरव यादव, राजेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही