
बस्ती जनपद में अपना भ्रष्टाचार छिपाने हेतु लिफाफे में सादा पेपर भेजकर आवेदकों को जनसूचना उपलब्ध करा रहा बेसिक शिक्षा विभाग
बस्ती – सरकारी योजनाओं को पारदर्शी बनाने की मंशा से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 अस्तित्व में आया था परन्तु जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में जनसूचना के आवेदकों को लिफाफे में सादा पेपर भरकर भेजा जा रहा है।
जो कि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का खुल्लम – खुल्ला उल्लंघन तो है ही साथ ही साथ जनसूचना आवेदकों के साथ क्रूर मजाक भी । विभाग के भ्रष्टाचार की कलई न खुल जाए इसी कारण बेसिक शिक्षा विभाग जनसूचना में सादा पेपर भेजने का फंडा अपना रहा है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के एक समाजसेवी ने कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर की जनसूचना प्राप्त करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन दिया था । सम्बन्धित पत्र के बावत् बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जनसूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित भी किया था परन्तु खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर से आवेदक के पते पर जनसूचना भेजने के बजाय सादा पेपर भेजकर भद्दा मजाक किया जा रहा है । यद्यपि आवेदक ने नाम न छापने की शर्त पर मीडिया टीम को बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भ्रष्टाचार से जुड़े उसके पास पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है उचित समय पर न्यायालय से दण्डित कराने का कार्य होगा ।