A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

बाघमारा में जयराम की पार्टी को रोहित ने दिया बड़ा झटका पार्टी पदाधिकारी रोहित के समर्थन में उतरे

*प्रेस विज्ञप्ति*
5/11/2024

जनता बाघमारा में नई इतिहास लिखने जा रही है.. रोहित यादव

बाघमारा में जयराम की पार्टी को रोहित ने दिया बड़ा झटका पार्टी पदाधिकारी रोहित के समर्थन में उतरे

कतरास।बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के जारी जन संपर्क अभियान में उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है मंगलवार को श्री यादव ने श्यामडीह,फुलवार, महुदा के कुम्हारडीह,बेलाखोदा, पाण्डेयबाखी, सहित अन्य जगहों का दौरा कर अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर वोट देने की अपील की।
उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते कहा कि “जन -जन का ये उत्साह बता रहा है कि इस बार बाघमारा में नई इतिहास लिखा जाएगा। लूट खसोट व परिवारवाद के खिलाफ जनता खड़ी हो चुकी है लूटरे परिवार का अब बाघमारा से सफाया होने का समय आ चुका है.इधर छाताबाद में रोहित यादव ने सैकड़ो समर्थकों के साथ चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया जहां महिलाओं की हुजूम उमड़ी, वहीं बाघमारा में रोहित यादव ने जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम को बड़ा झटका दिया है जेकेएलएम के बाघमारा नगर अध्यक्ष गोली शर्मा के नेतृत्व में करीब तैरह पंचायत के पदाधिकारियों व जिला स्तर के पदाधिकारी ने पार्टी छोड़ कर रोहित यादव को समर्थन देने का एलान कर दिया है।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!