हजारीबाग/बड़कागांव से CM योगी
वन्दे भारत टीवी न्यूज
हजारीबाग में रामनवमी के जुलूस निकले इसी का इंतज़ार है.
जो लोग कहते थे अयोध्या में राममंदिर नहीं बन सकता, वो लोग देख रहे हैं आज रामलला विराजमान हो गए हैं, इसके लिए लाखों रामभक्तों ने बलिदान दिया, उसके लिए यही आरजेडी कांग्रेस जेएमएम बैरियर थे.
पत्थरबाज पहले कश्मीर में भी थे, आज सभी पत्थरबाज राम नाम सत्य की यात्रा में चले गए,
ये कश्मीर में भी थे, उत्तर प्रदेश ने भी थे, कोई वन माफिया के रूप में कोई संगठित अपराध के माफिया के रूप में मौजूद थे.आज जितने दुर्दांत माफिया यूपी के थे या तो उत्तरप्रदेश छोड़ चुके है या तो जहन्नुम की यात्रा में निकल गए है.आज उत्तरप्रदेश में किसी पर्व त्योहार में विघ्न बाधा नही होता.2017 के पहले कावंड़ यात्रा नही निकाले देने थे,आज हेलीकॉप्टर से फूल बरसते है.पत्थरबाज़ों को ताकत का एहसास करवाइए,जातियों में बटिये मत.इन्ही कांग्रेस आरजेडी जेएमएम बांटने का काम कर रहे है.इन लोगों ने बांग्लादेश के घुसपैठियों और रोहिंग्या का घुसपैठ करवा रहे है,अगर यही हाल रहा तो घरों में घण्टी और शंख नही बज पायेगा,इसलिए एक रहिये नेक रहिये, याद रखना जब भी आप जाति के नाम पर बटे है, निर्ममता से कटे हैं…