
फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र के जगजीवन नगर इलाके में एक टीचर की जहर खाने से हुयी मौत , पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट
वीओ -मंगलवार की रात देर रात जग जीवन नगर निवासी केहरी सिंह गौतम नामक शक्स की उस बक्त मौत हो गयी, ज़ब अज्ञात कारणों के चलते केहरी सिंह ने जहर का सेवन कर लिए, जिसको आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया,आगरा ले जाते बक्त केहरी सिंह की मौत हो गयी, बताया जाता केहरी सिंह प्राइवेट टीचर था, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है