A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर,अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, एक अदद पीकप वाहन मय 30 पेटी राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर दिनांक-07.11.2024 थाना कोतवाली हाटा अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, एक अदद पीकप वाहन मय 30 पेटी राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये) के साथ 02 शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार

क्षेत्रधिकारी कसया बाईट

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 06.11.2024 को थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर दो अभियुक्तों 1. पवन कुमार पुत्र स्व0 रामसेवक साकिन रजमऊ थाना वेदपुरा जनपद इटावा, 2. वीरेन्द्र सिंह पुत्र विशुनदयाल सिंह साकिन रजमऊ थाना वेदपुरा जनपद इटावा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद टाटा इन्ट्रा वाहन संख्या UP57BT0839 से तस्करी कर ले जायी जा रही 30 पेटी (कुल 1440 टेट्रा पैक) रायल क्लासिक व्हिस्की अंग्रेजी शराब राजस्थान निर्मित प्रत्येक 180 एमएल कुल 259.2 लीटर शराब की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 835/2024 धारा 60/63/72 आबकारी एक्ट व 341(2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*पूछ-ताछ का विवरण-*

अभियुक्ततगण द्वारा पूछ-ताछ में बताया गया कि वे लोग आगरा के समीपवर्ती राज्य राजस्थान के भरतपुर जिला से अवैध शराब खरीद कर यू0पी0 के रास्ते बिहार राज्य में शराब बेचने हेतु ले जा रहे थे और बिहार राज्य में अच्छे दर से शराब की बिक्री कर धन अर्जित करते हैं।

 

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 835/2024 धारा 60/63/72 आबकारी एक्ट व 341(2) बीएनएस थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. पवन कुमार पुत्र स्व0 रामसेवक साकिन रजमऊ थाना वेदपुरा जनपद इटावा

2. वीरेन्द्र सिंह पुत्र विशुनदयाल सिंह साकिन रजमऊ थाना वेदपुरा जनपद इटावा

 

*बरामदगी का विवरण-*

1- 30 पेटी (कुल 1440 टेट्रा पैक) रायल क्लासिक व्हिस्की अंग्रेजी शराब राजस्थान निर्मित प्रत्येक 180 एमएल कुल 259.2 लीटर शराब (कीमत लगभग 02 लाख रुपये)

2- एक अदद टाटा इन्ट्रा वाहन संख्या UP57BT0839 (कीमत लगभग 08 लाख रुपये )

 

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम–*

1. प्र0नि0 श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

1. व0उ0नि0 मंगेश मिश्रा थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

2. उ0नि0 अमरनाथ सोनकर थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

3. उ0नि0 सन्तराज यादव थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

4. हे0का0 पंकज सिंह थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

5. का0 नीरज सिंह थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

6. का0 जितेन्द्र पाल थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!