
आईपीओ खुलने से पहले कंपनी के खिलाफ शिकायत, निवेशक ने लगाया तथ्य छिपाने का आरोप, अगले हफ्ते खुलेगा IPO
IPO Fraud : शेयर बाजार में ताबड़तोड़ आईपीओ आ रहे हैं और इसकी आड़ में कुछ कंपनियां निवेशकों से खिलवाड़ करने की भी तैयारी में हैं. ऐसी ही एक कंपनी है रोसमारटा जिसके खिलाफ कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.
नई दिल्ली. एसएमई आईपीओ को लेकर पहली बार सेबी और वित्त मंत्रालय व अन्य विभागों के पास शिकायतें पहुंचनी शुरू हो रही हैं. हाल में सेबी ने कई बार इस एक्सचेंज के इश्यू में मिल रहे भारी भरकम सब्सक्रिप्शन को लेकर चिंता जताई थी. अब एक ऐसी कंपनी के खिलाफ सेबी और वित्त मंत्रालय के पास शिकायत पहुंची है, जो कई तरह की जानकारियां छिपा रही है. साथ ही सेबी से बिना मंजूरी मिले इसके इश्यू प्राइस, साइज और आईपीओ की तारीखों को बाजार में घुमाया जा रहा है.
तीन साल पुरानी कंपनी रोसमारटा डिजिटल सर्विसेज के प्रमोटरों के खिलाफ भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), वित्त मंत्रालय सहित सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय तक से शिकायत की गई है. कंपनी एसएमई आईपीओ से 200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अगले हफ्ते बाजार में उतरने वाली है. कंपनी के प्रमोटरों कार्तिक विवेक नागपाल, करण विवेक नागपाल और ट्रस्ट प्रमोटर आरती नागपाल व अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर डीआरएचपी में महत्वपूर्ण तथ्यों व जानकारी को जानबूझकर छिपाने और गलत वित्तीय आंकड़े देने का आरोप है