पलारी/ सेमरिया उदघाटन सत्र दिनांक 28/11/24 दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि श्री महेश राम साहू सरपंच सेमरिया द्वारा शुभारंभ हुआ। समस्त अतिथियो ने आशीर्वाद दिया तथा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दिया।
इस कार्यक्रम में श्री महेश साहू (सरपंच सेमरिया),श्री गोवर्धन यादव उपसरपंच,श्री गणेश राम साहू ,श्री माधव राम साहू,श्री गजेंद्र यादव,रामगीर गोस्वामी ,तोरण लाल साहू, चंद्राकर सर,सुश्री कल्पना भगत(कार्यक्रम अधिकारी) एवं 40 स्वयं सेवक उपस्थित थे एवं गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे
2,501 Less than a minute