
शासन की ओर से प्रतिवर्ष नवंबर माह को यातायात मांह के रूप में मनाने का निर्देश है लेकिन इस बार यातायात माह केवल मुख्यालय तक ही सीमित रहा जबकि पूरे नवंबर माह में नगर में यातायात की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लेकिन किसी भी अधिकारी की ओर से नगर में 30 दिनों में एक भी दिन कोई जागरूकता अभियान या कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया यातायात माह में इस बार किशोर उम्र के ई रिक्शा चालकों ने धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासन को खुले आम मुंह चिढ़ाया पोनी रोड किशोर उम्र के ई रिक्शा चालकों के लिए ट्रेनिंग रोड बनी हुई है जिसमें 10 से 12 वर्ष के किशोर पोनी रोड पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ई रिक्शा दौड़ा रहे हैं किशोर उम्र के ई रिक्शा चालक माली बाबा कुआं से लेकर गुप्ता मार्केट के बीच ही रिक्शा दौड़ते हैं वहीं इन रिक्शा पर बैठने वाली सवारी की जान हमेशा साथ में पड़ी रहती है क्योंकि यह लोग इतनी तेज रिक्शा चलाते हैं और इतनी तेज साउंड बजाते हैं कि आम जनजीवन को परेशानी होती है और कभी-कभी तो रिक्शा स्पीड में ज्यादा होने के कारण पलट जाता है जिससे सवारियां चुड़ैल हो जाती हैं मगर गंगा घाट प्रशासन आंख बंद के करके सोया रहता है और कभी कोई इन किशोरी के खिलाफ एक्शन नहीं लेता है