
➡गोरखपुर-गोरखपुर के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,आज दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना, गौ सेवा,उसके बाद CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,जनता दरबार लगाने के बाद फर्टिलाइजर कैम्पस जाएंगे,सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी,कार्यक्रम 1200 जोड़ों का कराया जाएगा विवाह,सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनता को संबोधित करेंगे
➡लखनऊ-सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की समीक्षा बैठक,पांच मंडलों में रिंग रोड और 10 जिलों में बनेंगे बाईपास ,प्रस्ताव तैयार करने के दिए गए निर्देश ,औरैया, बुलंदशहर, मैनपुरी, बहराइच, बागपत में निर्माण होगा,भदोही, संभल, कौशाम्बी, चंदौली व श्रावस्ती में निर्माण होगा
➡अलीगढ़-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अलीगढ़ दौरा आज,आज दोपहर 1.10 बजे धनीपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे,सिविल लाइन इलाके में एक शादी समारोह में शिरकत करेंगे,पूर्व विधायक जमीर उल्लाह के आवास भी पहुंचेंगे अखिलेश
➡लखनऊ-बहुजन समाज पार्टी ने रणनीति में किया बदलाव,मुस्लिमों-ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए बनाईं विशेष टीमें,जिला, विधानसभा, सेक्टर व पोलिंग बूथ की कमेटियों में बदलाव नहीं,सलाउद्दीन सिद्दीकी, शान जमशेद खान, शिवकुमार को जिम्मेदारी,लखनऊ मंडल में मुस्लिम व अन्य समाजों को जोड़ने का जिम्मा
➡संभल-संभल में मस्जिद सर्वे के बाद हिंसा का मामला ,यूपी सरकार का न्यायिक जांच आयोग आज करेगा जांच ,आयोग की टीम मुरादाबाद के सर्किट हाउस पहुंची ,आज रविवार को जामा मस्जिद इलाके में पहुंचेगी टीम ,आयोग के अध्यक्ष हैं हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा ,रिटायर्ड आईएएस, रिटायर्ड आईपीएस है आयोग के सदस्य ,हाईकोर्ट में PIL के बाद राज्यपाल ने गठित किया था आयोग,न्यायिक जांच आयोग चार बिंदुओं पर संभल में करेगा जांच,हिंसा अचानक हुई, सुनियोजित थी या कोई षड्यंत्र था?,पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था के लिए क्या प्रबंध किए?,किन कारणों, हालातों में संभल में हिंसा घटित हुई?,ऐसी घटनाएं रोकने के लिए भविष्य में क्या इंतजाम हो?
➡लखनऊ-गोमती नगर में बजाज भवन पर किसानों का कब्जा,भुगतान न मिलने तक चलेगा धरना, आज से तालाबंदी,भुगतान न होने पर आज से तालाबंदी का किया एलान,बजाज भवन में किसानों ने भर दिया है भूसा
➡लखनऊ -प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 लागू,बिजली बिल बकायेदारों के लिए योजना लागू की गई,15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरण में योजना,उपभोक्ताओं को कार्पोरेशन की वेबसाइट पर पंजीयन जरूरी,मूल बकाये का 30% अनिवार्य रूप में जमा करना होगा,बाकी बकाये के सरचार्ज में छूट मिलेगी
➡संतकबीर नगर -मंत्री के स्कॉर्ट की गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई,सड़क हादसे में सुरक्षा में लगे दो जवान घायल,यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदी की सुरक्षा में लगे थे जवान ,गोरखपुर से बस्ती की ओर जा रहे थे कैबिनेट मंत्री,मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने घायल जवानों को अस्पताल ले गए,अपने वाहन में बस्ती के कृष्णा मिशन हॉस्पिटल ले गए ,पुलिस के पहुंचने तक मंत्री का काफिला जा चुका था,शहर कोतवाली क्षेत्र के NH-28 स्थित भुजैनी पेट्रोल पंप की घटना
➡अयोध्या-अमृत बॉटलर्स कम्पनी साइबर फ्रॉड में फंसी,इटली की कंपनी से स्पेयर पार्ट्स मंगाया था ,लगभग 18000 यूरो ऑनलाइन किया था पेमेंट,स्पेयर पार्ट्स ना आने पर इटली की कंपनी को किया फोन,इटली की कंपनी ने कहा उसको नहीं मिला पेमेंट,फर्जी ईमेल व फर्जी आईडी नंबर से ले लिया गया पेमेंट,प्रतिनिधि केसी पांडे ने साइबर थाने में दर्ज कराया मुकदमा,थाना पूराकलंदर क्षेत्र में है अमृत बोटलर्स,कोल्ड ड्रिंक की बॉटलिंग करती है कंपनी
➡लखनऊ-अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन सप्लाई का मामला,गिरोह ने फिनाइल मिला ऑक्सीटोसिन गांवों में खपाया,पकड़े गए आरोपियों ने कुबूला- इंजेक्शन दुधारू पशुओं को लगाया,मामले का आरोपी नौशाद है मास्टरमाइंड
➡लखनऊ-आउटर रिंग रोड के टेंडर से लेकर निर्माण तक गड़बड़झाला,10 दिन पहले सीबीआई ने NHAI के अफसरों ने की थी जांच,करीब सौ किमी लंबी रिंग रोड की औचक जांच की थी ,सीबीआई ने एनएचएआई से प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों का ब्योरा तलब किया
➡फिरोजाबाद -चंद घंटों में पुलिस ने किया लूट का खुलासा ,नकाब लगाकर ज्वैलर्स की दुकान पर हुई थी लूट,लुटेरे मोहन लाल यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,आरोपी मोहन लाल यादव के दाहिने पैर में लगी गोली ,घायल अवस्था में भेजा इलाज के लिए जिला अस्पताल ,कब्जे से लूटे गए 48600 रुपये, तमंचा, कारतूस बरामद ,थाना सिरसागंज के नगला खंगर के दिलसा मोड की घटना
➡लखनऊ-लखनऊ में मकान महंगे कानपुर में कीमतें गिरीं,जून में कानपुर में लखनऊ की तुलना में सात गुना बढ़े थे दाम,भारतीय रिजर्व बैंक का हाउस प्राइस इंडेक्स जारी ,कानपुर और लखनऊ में कीमतें 4.3 और 3,5 फीसदी बढ़ी
——————–