A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरबदायूँ

बदायूं में ट्रेन से कटकर महिला की मौत: कासगंज-लालकुआं पैसेंजर से कटी महिला, शव की पहचान पर पुलिस का फोकस

बदायूं में ट्रेन से कटकर महिला की मौत: कासगंज-लालकुआं पैसेंजर से कटी महिला, शव की पहचान पर पुलिस का फोकस
बदायू मेंट्रेन से कटकर महिला की रविवार सुबह मौत हो गई। लोको पायलट ने इसकी जानकारी जीआरपी व आरपीएफ को दी। जबकि बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चीथड़ों में बंटे महिला के शव को एकत्र कर कब्जे में ले लिया।
हादसा बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर उझानी कोतवाली क्षेत्र के अढ़ौली रेलवे क्रासिंग के पास हुआ। कासगंज से लालकुआं जाने वाली पैसेंजर बदायूं की ओर आ रही थी, इसी बीच उझानी में ट्रेन से कट कर महिला मौतमहिला की उम्र तकरीबन 40 से 45 साल रही होगी। वह नीले रंग की साड़ी पहने हुए थी। पुलिस ने आसपास के गांव वालों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। हालांकि अभी कोई महिला की पहचान नहीं कर सका है।
आत्महत्या या हादसा, असमंजस में पुलिस महिला ने ट्रैक पर आकर आत्महत्या की या फिर यह एक एक्सीडेंट है। इसको लेकर पुलिस भी असमंजस में है। वजह है कि पहले शव की शिनाख्त हो तो परिवार वालों से बात करके स्थिति स्पष्ट होगी। ऐसे में पुलिस सबसे पहले शव की पहचान पर फोकस किए हुए हैं
जिला रिपोर्ट
तपन प्रताप सिंह

Back to top button
error: Content is protected !!