
श्रीगंगानगर। हिंदुमलकोट पुलिस ने दंपती को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 3 दिसंबर को दिन में की गई। एसपी गौरव यादव के निर्देश पर मुकदमे की जांच मटीली राठान एसएचओ सुभाष बिश्नोई को सौंपी गई है। पुलिस ने दंपती को अदालत में पेशकर दो दिन के रिमांड पर लिया है। एएसपी रघुवीर शर्मा ने बताया कि 4 बी बड़ी निवासी 39 वर्षीय बलविंद्रसिंह उर्फ बिट्टू और उसकी पत्नी किशनकौर को मादक पदार्थ हेरोइन की 50 ग्राम मात्रा के साथ गिरफ्तार किया है। हिंदुमलकोट थाने की कार्यवाहक एसएचओ सीरकौर स्टाफ के साथ गश्त पर थीं। इसी दौरान आरोपियों को मोटरसाइकिल पर आते देखकर तलाशी लेने को रुकवाया गया।