कुशीनगर

चोरी की घटना का 36 घण्टे के अंदर सफल अनावरण, चोरी गई मोटरसाईकिल के साथ 02 अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

 कुशीनगर /जटहां बाजार,चोरी की घटना का 36 घण्टे के अंदर सफल अनावरण, चोरी गई मोटरसाईकिल के साथ 02 अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विगत दिनों थाना जटहां बाजार क्षेत्र में बाईक चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए थाना जटहांबाजार पर दिनांक 04.12.2024 को मु0अ0सं0 237/2024 धारा 303(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीमें लगायी गयी थी। जिसके क्रम में आज दिनांक 06.12.2024 को थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा करते हुए 1-तौकिर मियां पुत्र नईम मियां निवासी कुकुरा थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चम्पारण(बेतिया) बिहार 2-बबलू कुमार पुत्र भुटेली यादव निवासी मटियरिया वार्ड न0-10 टोला (प्रतापपुर) थाना सेमरा जिला पश्चिम चम्पारण (बेतिया) बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणों के पास से चोरी की एक अदद स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल वाहन सं0 UP 57 BD 3787 मय कूटरचित आरसी पेपर व फर्जी मुहर बरामद की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/345(3)/338/336(3)/340(2)/341(1) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पूछताछ का विवरण-*

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाईकिल दिनांक 03.12.2024 को भैरोगंज बाजार थाना जटहां बाजार से चोरी कर इसे बिहार ले जाकर इसका वास्तविक नं0 प्लेट को बदल कर फर्जी नं0 प्लेट लगा दिया। एक कूटरचित डुप्लीकेट आरसी पेपर रजि0 नं0 BR22BC3390 वाहन स्वामी तौकिर मियां के नाम से बना लिया। जिसपर फर्जी मुहर जिला परिवहन पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण, बेतिया का लगा हुआ था ताकि पुलिस चेकिंग के दौरान उक्त फर्जी आरसी पेपर को दिखा कर पुलिस से बच सके तथा उक्त चोरी की मोटरसाईकिल से गांजा/मादक पदार्थ के तस्करी में प्रयोग कर सकें। 

 

*पंजीकृत/अनावरित अभियोग-*

मु0अ0सं0 237/2024 धारा 303(2) बीएनएस बढोत्तरी धारा-317(2)/345(3)/338/336(3)/340(2)/341(1) बीएनएस

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1-तौकिर मियां पुत्र नईम मियां सा0 कुकुरा थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चम्पारण (बेतिया) बिहार

2-बबलू कुमार पुत्र भुटेली यादव सा0 मटियरिया वार्ड न0-10 टोला (प्रतापपुर) थाना सेमरा जिला पश्चिम चम्पारण (बेतिया) बिहार 

 

*अभियुक्त तौकिर मियां का आपराधिक इतिहास-*

मु0अ0सं0-99/2021 धारा 413/414 भादवि व 20(बी)IIA एनडीपीएस एक्ट थाना साठी बेतिया बिहार 

 

*बरामदगीः-*

1-एक अदद मोटरसाईकिल स्प्लेंडर प्लस (वाहन सं0 UP57BD3787) 

2-कूटरचित आरसी पेपर व मुहर

 

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*

1.थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार वर्मा थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

2.उ0नि0 देवव्रत यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 

3.उ0नि0 आकाश कुमार ग्वाल थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 

4.कां0 सर्वेश कुमार थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 

5.कां0 एकरामुद्दीन खान थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

6.कां0 पुष्पेन्द्र यादव थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

Back to top button
error: Content is protected !!