A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउन्नाव

ब्रेकिंग न्यूज कन्हैया अवश्थी की मौत

नगर के चर्चित पत्रकार हत्याकांड में जेल में बंद कन्हैया अवश्थी कि शुक्रवार को मौत  हो गई उनकी मौत की सूचना सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गई कन्हैया पत्रकार हत्याकांड मामले में 4 साल से जेल में बंद थे कन्हैया अपने पिता नरेंद्र की हत्या के बाद जमीन का कारोबार देख रहे थे 19 जून वर्ष 2020 को उन्नाव से लौट रहे ब्रह्म नगर निवासी पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की सजनी के पास सरेआम गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी इसके बाद पत्रकार के भाई की तहरीर पर गंगा घाट कोतवाली में कन्हैया उनकी पत्नी दिव्या देवर राघवेंद्र समेत एक दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था इसके बाद 30 जून 2020 को पुलिस ने घटना से जुड़े शाहनवाज अफसर अहमद पुत्र जहीर अहमद वह अब्दुल बारी सभी निवासी अहमद नगर को गिरफ्तार कर लिया था जबकि फरार चल रहा है कन्हैया दिव्या राघवेंद्र पर 10 10000 रुपए का इनाम घोषित किया था 30 जून वर्ष 2020 को पुलिस ने दिव्या कन्हैया को दही चौकी के आगे पूर्व मोड़ के पास से जबकि चार आरोपियों सुफियान पुत्र मोहम्मद गुलाम मोइन खान निवासी अहमदनगर फरीद कॉलोनी निकट एक मिनारी मस्जिद मोहम्मद शानू उर्फ गांधी पुत्र इशरत हुसैन निवासी बांस मंडी थाना अनवरगंज कानपुर व टीपू सुल्तान उर्फ राशिद पुत्र यामीन तलाक महल थाना बेकनगंज कानपुर को बदर का चौराहे के पास जबकि संतोष बाजपेई पुत्र शीतला प्रसाद निवासी मिश्रा कॉलोनी को पुराने गंगा पुल के पास से गिरफ्तार किया था पति की मौत से जेल में बंद दिव्या गहरे सदमे में है जानकारी के अनुसार वह पति के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी जिसको न्यायालय ने हनुमत प्रदान की है न्यायालय की ओर से जारी किए गए आदेश में जिलाधिकारी व एसपी को निर्देशित किया गया कि दिव्या को कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार कार्यक्रम में ले जाया जाए कन्हैया की मौत के बाद उनके फार्म हाउस व शक्ति नगर स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा रहा लोगों ने बताया कि एक समय था जब दोनों ही जगह पर रौनक हुआ करती थी लेकिन वक्त कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता

Back to top button
error: Content is protected !!