विधायक तथा कलेक्टर ने किया छत्रसाल स्टेडियम का निरीक्षण स्टेडियम को सुव्यवस्थित करने कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश
विधायक सीधी रीती पाठक तथा कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा छत्रसाल स्टेडियम का निरीक्षण कर स्टेडियम को सुव्यवस्थित करने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि छत्रसाल स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए सर्वसुविधायुक्त बनाया जाए। इसके लिए खिलाड़ियों से चर्चा कर उनकी आवश्यकताओं की लिस्ट बना लें। उपलब्ध संसाधनों के आधार पर फेस वाइल्ड विस्तृत कार्य योजना बना लें। छत्रसाल स्टेडियम जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए महत्वपूर्ण है। स्टेडियम में सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। शुद्ध पेयजल, शौचालय, मैदान का समतलीकरण, समुचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल, सहायक यंत्री बी के तिवारी, उपयंत्री अशोक मिश्रा उपस्थित रहें।