जन-जन का रखे ध्यान
TB- मुक्त भारत अभियान।
सीधी जिला चिकित्सालय में निक्षय शिविर अभियान का शुभारंभ कर उपस्थित जनों को संबोधित किया एवं हैंड हेल्ड एक्स-रे व NAAT युक्त “निक्षय वाहन” को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक रीती पाठक के साथ विश्वबंधु धर द्विवेदी , प्रमोद द्विवेदी संदीप द्विवेदी पुष्पराज सिंह पंकज पाण्डेय अभय सिंह योगेन्द्र सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुमन राज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता तिवारी जी, सिविल सर्जन डॉ दीपारानी इसरानी जी एवं डॉक्टर, अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।