A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

पुलिस की सक्रियता रंग लाई

दो नाबालिक को ढूंढ कर सौंपा परिजनों को

राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश 

*।। गुम बालक/बालिकाओं के दस्तयाबी अभियान के तहत दो और नाबालिको को दस्तयाब कर सीधी पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द।।*

मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा द्वारा जिले भर में अपहृत बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तरताम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट के मार्गदर्शन में तथा संबंधित थाना प्रभारियो के नेतृत्व में सीधी पुलिस द्वारा दो नाबालिको को दस्तयाब कर किया परिजनों कें सुपुर्द।

*मामला विवरणः-**(1)* दिनाकं 13.05.2024 को फरियादिया थाना अमिलिया सीधी उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी नाबालिग लड़की उम्र 16 वर्ष 03 माह घर से इलाज कराने का कह कर गई और अभी तक वापस नहीं आई जिसकी पता तलाश आस पड़ोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह की पर कही नही मिली लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसालकर भगा ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना अमिलिया में धारा 363 भारतीय दण्ड संहिता का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना अपहृता को दिनांक 08.12.2024 को सीधी से दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उप निरीक्षक देवराज सिंह परिहार, महिला आरक्षक संगीता वैश्य का विशेष योगदान रहा।

*(2)* दिनाकं 06.10.2024 को फरियादी चौकी पिपराव थाना रामपुर नैकिन सीधी उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि उसकी नाबालिग लड़की उम्र 17 वर्ष दिनांक 05/12/2024 को रात्रि में घर से बिना बताये कही चली गई है जिसकी पता तलाश आस पड़ोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह किये पर कही नही मिली लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसालकर भगा ले गया है। फदियादी की रिपोर्ट पर चौकी पिपराव थाना रामपुर नैकिन में धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना अपहृता को दिनांक 09.12.2024 को ललितपुर उत्तर प्रदेश से दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी, चौकी प्रभारी पिपराव उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा, सउनि ओम प्रकाश गौतम, आर. जितेंद्र बघेल, लक्ष्मीकांत पांडे, सचिन कुमार एवं साइबर सेल सीधी से आनंद कुशवाहा व प्रदीप मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!