*कटनी महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक, पढ़े किन विषयों पर हुई चर्चा*
कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आज 9 दिसंबर को सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति सदस्य पार्षद राजेश भास्कर द्वारा अवगत कराया गया कि निगम के कार्यों एवं व्यवस्थाओं के कुशल संचालन हेतु प्रत्येक माह सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक आयोजित किया जाना चाहिए, जिससे दिये गये निर्देशों का समय समय पर समीक्षा की जा सके। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व की बैठकों में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गई, जिनमें अन्य विभागों एवं निगमों में कार्यरत कर्मचारियों को वापस बुलाने, न्यायालयों के प्रकरणों की जानकारी, रिक्त पदों की जानकारी, शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिये जाने एवं प्रचार-प्रसार कराये जाने, जनप्रतिनिधि प्रकोष्ठ में बैठक व्यवस्था एवं जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर की गई कार्यवाही, निगम के अधिकारी कर्मचारियों हेतु ड्रेस कोड एवं परिचय पत्र लागू किए जाने, कर्मचारी, अधिकारियों के कक्ष के बाहर नाम पद एवं दायित्वों की सूची लगाये जाने, वाहन शाखा के जर्जर भवन के स्थान पर नवीन भवन हेतु प्रस्ताव एवं कार्यवाही, बस स्टैंड हाका ज़ोन से अतिक्रमण हटाने, बिलैया तलैया दुकानों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली जाकर निगम के मुख्य एवं अन्य स्टोर का भौतिक सत्यापन किये जाने, समितियों, निगम सम्मिलन की बैठकें नियमित कराने हेतु संचालनालय के पत्र पर कार्यवाही किए जाने, रिकॉर्ड रूम व्यवस्थित किए जाने, मार्गदर्शन कक्ष को व्यवस्थित रूप से संचालित करने इत्यादि अन्य विषयों पर चर्चा कर व्यवस्थित किए जाने हेतु महापौर सूरी ने निर्देश दिये। साथ ही आगामी मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का व्यापक प्रचार प्रासार कर सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिये जाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में समिति सदस्य एवं पार्षद राजेश भास्कर, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, लव साहू, सुशीला मिश्रीलाल, उपायुक्त पी.के. अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, प्र सहा यंत्री आदेश जैन, प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल, सहा राजस्व अधिकारी सागर नायक, विधि अधिकारी वरुणेश मिश्रा, प्र योजन प्रभारी रविशंकर पांडेय, सहा सामुदायिक विकास संगठक सनद विश्वकर्मा, प्र सहा फ़ायर नियंत्रण शैलेंद्र दुबे, सहा राजस्व निरीक्षक विनोद चौहान, लिपिक राकेश तिवारी, मुबारिक ख़ान एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें एवं हमारे चैनल को लाईक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र,8103306266