A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशओढीशाक्राइमछत्तीसगढ़नई दिल्लीमहासमुंदरायपुर

छत्तीसगढ़ ओड़िशा बार्डर रेहटीखोल में यूपी और एमपी के गांजा तस्कर गिरफ्तार

 

छत्तीसगढ़-ओड़िशा बार्डर में एमपी और यूपी के गांजा तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद – छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डीजायर कार में ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाने वाला है। पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से एक सफेद के स्वीफ्ट डीजायर कार क्रमांक यूपी 65 EW 8933 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जो नाके में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना सिंघोड़ा की टीम को चेकिंग करते देख वाहन को खडा कर जंगल की ओर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर 2 व्यक्ति को पकडा गया।जिससे नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम रामसरे राजभर पिता जीतलाल राजभर उम्र 30 वर्ष सा. कठिराम थाना फूलपुर जिला वाराणासी उत्तर प्रदेश और दीपक सिंह पिता रामनिवास सिंह उम्र 25 वर्ष सा. हरदुआ थाना सेमरिया जिला रीवा मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे सीट व डिक्की में प्लास्टिक बोरिया भरा हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में प्लास्टिक बोरियों में कुल 72 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया गया जिलो तौल करने पर 144 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 144 किलो ग्राम गांजा कीमती 21 लाख 60 हजार रूपये एवं स्वीफ्ट डीजायर वाहन कीमती 6 लाख रूपये कुल जुमला कीमती 27 लाख 60 हजार रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!