मंचिरयाला में गोदावरी नदी के तट पर गौतमेश्वर मंदिर परिसर में नवनिर्मित नवग्रह मंडपम में शनिवार को नवग्रहों की मंडला पूजा धूमधाम से आयोजित की गई। नवग्रहों की प्रतिष्ठा के 41 दिन पूरे होने के अवसर पर पुरोहितों ने घड़ी बालाजी शर्मा के निर्देशन में होम कराया। इस कार्यक्रम में मंदिर प्रशासक गोपगनी श्रीदेवी, ईओ मुक्ता रवि, सदस्य पदकांति श्रीनिवास, केशेट्टी वामसीकृष्ण, राजेंद्र प्रसाद और अन्य ने भाग लिया।
2,501 Less than a minute