रांचीः– राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है. रांची पुलिस के द्वारा उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
हिंदपीढ़ी का रहने वाला है आरोपी
स्कूल जाने वाली मासूम बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की पहचान रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले मोहम्मद फिरोज अली के रूप में हुई है. मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान लेने के बाद रांची आईजी, डीआईजी से लेकर एसएसपी तक आरोपी की गिरफ्तारी को के लिए जुट गए हैं. रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फरार हो गया है और अपने सभी नंबरों को उसने बंद कर लिया है. जिस स्कूटी से वह छेड़खानी की घटना को अंजाम देता था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले में आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर रांची पुलिस के द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर उस पर इनाम की घोषणा की गई है. आरोपी फिरोज अली का पता बताने वाले व्यक्ति को 10000 नगद इनाम दिया जाएगा और उसके नाम को गुप्त रखा जाएगा.
रांची पुलिस ने नंबर किया जारी
इस न० पर सूचना दें ।
1.एस०पी०सिटी, राँची मो० 9431706137
2.डी० एस० पी० कोतवाली, राँची, मो० – 9431770077
3.कोतवाली थाना प्रभारी, मो० – 9431706158
संवाददाता – राजीव कुमार तिवारी भारत नेशन रांची झारखंड कि रिपोर्ट