A2Z सभी खबर सभी जिले कीखरगोन

विजय दिवस के उपलक्ष्य पर खरगोन पुलिस बैंड ने दी संगीतमई धुनों पर प्रस्तुति*  

*विजय दिवस के उपलक्ष्य पर खरगोन पुलिस बैंड ने दी संगीतमई धुनों पर प्रस्तुति*

खरगोन :- विजय दिवस के उपलक्ष्य पर जिला खरगोन के पुलिस बैंड द्वारा राधावल्लभ मार्केट मे देश भक्ति के गीतों जिसमे “वंदे मातरम, ए मेरे वतन के लोगों, जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा ” जैसे संगीतमई  धुनों पर प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम मे उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन  सिद्धार्थ बहुगुणा कलेक्टर खरगोन  कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना, जिला पंचायत अध्यक्ष  अनुबई तंवर, सीईओ  आकाश सिंह, एसी आबकारी  अभिषेक तिवारी, एसडीओपी खरगोन  रोहित लखारे, नप अध्यक्ष  छाया जोशी सहित बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौजूद थे । उन्होंने पुलिस बैंड की प्रस्तुति पर तालियां बजाकर पुलिस बैंड टीम का हौसला बढ़ाया । उक्त मौके पर जिला खरगोन मे अवैध हथियार पर की गई उत्कृष्ट कार्यवाही को लेकर सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र यादव को उत्साहवर्धन हेतु 31 हजार रुपये का चेक प्रदाय कर पुरुस्कृत भी किया गया । 

पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा बताया गया कि, मध्य प्रदेश सरकार जन कल्याण पर्व मना रही है, दिनांक 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने आत्म समर्पण किया था । इसी दिन को विजय पर्व के रूप में मना रहे है इसी उपलक्ष्य मे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा इस मौके पर बैंड के बेहतर रख रखाव व संसाधनों के लिए 10 हजार रुपए प्रदाय किए गए व पुलिस बैंड के टर्नआउट की प्रशंसा की ।

प्रवीण यादव की खबर

Back to top button
error: Content is protected !!