A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरमुरादाबाद

कांठ में शॉर्ट सर्किट से रेडिमेट कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग

आग से एक कार, दो मोटर साइकिलों समेत 80 लाख रुपये का भारी नुकसान, अग्निशमन विभाग की टीम घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, पुलिस अधीक्षक देहात ने किया मौका मुआयना

कांठ में रेडिमेट कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग।

कांठ (मुरादाबाद, यूपी) 

कांठ नगर के पट्टी मौढ़ा स्थित एक रेडिमेट कपड़े के गोदाम में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिससे गोदाम में खड़ी एक कार और दो मोटर साइकिलों समेत तीन वाहन जलकर राख हो गए। इसके अलावा गोदाम में रखा लाखों रुपये का कपड़ा भी जल गया। सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने जैसे-तैसे घण्टों को मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कपड़ा गोदाम में आग से जली कार व बाइक।

कांठ थाना क्षेत्र में पट्टी मौढ़ा के ही रहने वाले रवि पाल का मोहल्ले में ही रेडिमेट कपड़ों का गोदाम है, उनकी बेवी गारमेंट के नाम से फर्म संचालित है। देर शाम रवि पाल अपने गोदाम को बंद कर घर चले गए थे। आधी रात के बाद गोदाम में अचानक आग लग गई। कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और आग पूरे गोदाम में फैल गई। मोहल्ले वालों ने इनकी सूचना रवि पाल को दी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। आग को बुझाने के प्रयास किए गए, लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद थाना पुलिस को बताया गया। जिस पर कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

आग लगने से गोदाम में जलकर राख हुआ कपड़े का माल।

वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह भी पहुंच गए। अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिस पर टीम आग बुझाने वाली चार गाड़ियों के साथ मौके पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन टीम ने आग को बुझाया। लेकिन तब तक गोदाम में खड़ी एक कार, दो मोटर साईकिलों समेत लाखों रुपये का रेडिमेट कपड़ा आदि जलकर राख हो चुका था।

आग लगने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह।

गोदाम मालिक रवि पाल ने “वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज” संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि आग से उनका करीब 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने आग लगने का कारण इन्वर्टर से शॉर्ट सर्किट होना बताया। वहीं फिलहाल इस मामले में पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम जांच कर रही है। वहीं तहसीलदार कांठ रामवीर सिंह ने आग लगने के कारण जानने के लिए हल्का लेखपाल को भी जांच करने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट: पंकज कुमार 👆

Back to top button
error: Content is protected !!