
फ़िरोज़ाबाद
-मामूली बात को लेकर युवक को मारी तीन गोलिया, आगरा रेफर
एंकर -यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले के गांव सिरोलिया में गांव के ही एक दबंग ने एक युवक को तीन गोलिया ठोक दी,युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है,घटना के पीछे रास्ते से हटने को लेकर हुयी कहासूनी और रंजिस को लेकर बताई जा रही है,मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
वीओ -रविवार देर शाम करीव साढ़े 7 बजे गांव सिरोलिया में गोलियों की तड़ तड़ाहट से सनसनी फेल गयी है। हुआ यूं राहुल नामक युवक को नामजद व्यक्ति ने तीन गोलियों दाग दी, युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसको आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है। घायल युवक के पिता की मानें तो रास्ते से हटने को लेकर हुयी कहासूनी की बजह बताई जा रही है, जबकि पुलिस पुरानी रंजिस मान रही है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है,
बाइट -घायल का पिता
बाइट -एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद