दपूम• रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत राजगांगापुर स्टेशन यार्ड मे एफओबी गर्डर लॉन्चिंग के लिए मेगा ब्लॉक किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार 29 दिसंबर को ट्रेन 18110/18109-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर, एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 दिसंबर को 07051-हैदराबाद -रकसौल स्पेशल ट्रेन अपने तय समय से चार घंटे विलंब से चलेगी। ट्रेन 17007-सिकंदरबाद- दरभंगा एक्सप्रेस अपने तय समय से एक घंटे विलंब से चलेगी। 29 दिसंबर को ट्रेन- 13287- दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस तय समय से पांच घंटे विलंब के साथ चलेगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।
2,501 Less than a minute