A2Z सभी खबर सभी जिले की

*आगरा – बलूनी पब्लिक स्कूल में विंटर का

*बलूनी पब्लिक स्कूल में विंटर कॉर्निबाल का आयोजन।*

*मलपुरा।* बलूनी पब्लिक स्कूल देवरी रोड पर बुधवार को विंटर कॉर्निबाल का आयोजन किया गया। जिसकी थीम इनक्रेडिबल इंडिया रखी गई।वहीं मुख्य अतिथि डॉ. नवीन बलूनी ने आयोजन में पहुंच कर मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर फूल माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुरु किया। इस आयोजन में 13 राज्यों की स्टाल्स लगाई गई। जिसमें राज्यों से जुड़ी संस्कृति, कला, और पारंपरिक व्यंजनों की झलक दिखी। जिससे अतुल्य भारत का परिचय मिला। स्टाल्स पर राज्यों के व्यंजन जैसे कि पंजाब के सरसों का साग और मक्की की रोटी, गुजरात के ढोकला और खांडवी, और बिहार के लिट्टी चोखा जैसे व्यंजन परोसे गए। इस आयोजन में छात्र- छात्राओं द्वारा नृत्य, संगीत और फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन भी किया गया। इस आयोजन में आये अभिभावकों के लिए लकी ड्रा, क्विज प्रतियोगिता तथा छोटे बच्चों के लिए झूले आदि भी रखे गए।इस आयोजन के माध्यम से बलूनी पब्लिक स्कूल ने छात्रों को देश की विविध संस्कृति से परिचित कराने और राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ. नवीन बलूनी,डॉ. ललितेश यादव,डॉ. संजय वंसल,श्रीमती शीतल गुप्ता ( प्रधानाचार्य) ,मनोज शर्मा, शिक्षक , गैर शिक्षक गण और छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!