
पीलीभीत – आज की रह रहकर होने वाली बरसात से कंपकंपाती ठण्ड का प्रभाव द्विगुणित हो गया है,जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हुए हैं तो वहीं गरीबों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। नित्य ही कुआँ खोदकर पानी पीने वालों की जीवन शैली भी प्रभावित हुई है। उन्हें दो जून की रोटी कमाना भी मुश्किल हो गया है। इस बरसात के कारण ठिठुरन भी बढ़ गई है।