A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

खाद से भरा ट्रक 40 फीट गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत, खलासी ने कूदकर बचाई जान।

खाद से भरा ट्रक 40 फीट गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत, खलासी ने कूदकर बचाई जान।

देसूरी-चारभूजा नाल मार्ग में पंजाब मोड़ के पास शुक्रवार रात को खाद के कट्टो से भरा ट्रक बेकाबू होकर क्रॉस बेरियर को तोड़ते हुए करीब 40 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसें में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि खलासी घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 12 बजे खाद से भरा हुआ ट्रक चारभूजा से देसूरी की ओर आ रहा था। इसी दौरान देसूरी नाल घाट सेंक्शन के तीव्र ढलान मर बेकाबू हो गया। जो पंजाब मोड़ के पास क्रॉस बेरियर को तोड़ते हुए करीब 40 फ़ीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में खलासी ने कूदकर जान बचाई,जो घायल हो गया। वही, ट्रक चालक जगदीश प्रसाद बीकानेर की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत करते हुए ट्रक चालक को बाहर निकलवाया और चारभूजा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसें में घायल हुए खलासी प्रेम कुमार का चारभूजा अस्पताल में उपचार चल रहा है।जहां स्कूली बस पलटी, उससे बीस फिट ऊपर हुआ हादसा

देसूरी नाल में 8 दिसम्बर को स्कूल बस पलटने से तीन छात्राओं की मौत हो गई थी। जबकि 62 छात्र व स्कूल स्टाफ घायल हुए थे। जहां स्कूल बस पलटी थी, उससे करीब बीस फ़ीट ऊपर ही शुक्रवार रात को यह ट्रक पलटा है। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।देसूरी नाल में एलिवेटेड की जरूरत

देसूरी नाल में हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। प्रशासन के सुरक्षा उपाय भी नाकाफी ही साबित हो रहे है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी घाट सेक्शन में हादसों की रोकथाम के लिए एलिवेटेड रोड़ को जरूरी माना था। इससे पहले पाली सांसद पीपी चौधरी,राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी सदन में देसूरी नाल में एलिवेटेड रोड़ की मांग कर चुके है।

Back to top button
error: Content is protected !!