
पिकअप चालक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत।
Bike-Pickup Accidentin Pali : पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के डिंगोर-सिरीयारी मार्ग पर बाइक चालक को एक पिकअप चालक ने तेज चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आने से मौत हो गई। मृतक का शव जोजावर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी गई।एएसआई मोहनलाल ने बताया कि ढ़ेलपुरा निवासी महेंद्रसिंह उर्फ गोविंदसिंह पुत्र केसरसिंह रावत अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। डिंगोर-सिरीयारी मार्ग पर एक पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जोजावर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। रविवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।