
(बलौदा बाजार)छ.ग. आज दिनांक30दिसंबर को शहर के नगर भवन में आयोजित रामकथा का समापन हुआ।इस अवसार पर बलौदा बाजार नागरिक सेवा समिति के द्वारा आज नगर भवन में सभी समाज के बुजुर्गों का सम्मान हुआ सुन्नी मुस्लिम समाज बलौदा बाजार से हमारे बुजुर्ग सैयद जाहिद हुसैन साहब का इस्तकबाल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्याम शुक्ला जी को सम्मानित किया गया ।बलौदा बाजार के विधायक एवं राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी ने उन्हें सम्मानित किया।
[yop_poll id="10"]