
राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश
सीधी लोकसभा क्षेत्र के धौहनी विधानसभा के ग्राम बकवा में मध्य प्रदेश शासन लोक शिक्षण एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन अंतर्गत शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, भवन का लोकार्पण किया एवं उपस्थित छात्रों, शिक्षकों एवं स्थानीय जनों से संवाद किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, विधायक कुंवर सिंह टेकाम , वरिष्ठ नेता डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी , मोर्चा अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह उइके मण्डल अध्यक्ष के के मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य छोटू पयासी सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।