A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में लाखों रुपए कीमत की शीशम और सागौन की अवैध लकड़ी से भरी एक ट्रक को बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई। शनिवार की मध्य रात्रि में जनपदीय नियंत्रण कक्ष (DCR) के माध्यम से आरटी सेट पर सूचना मिली कि परतावल- पनियरा मार्ग पर अवैध लकड़ी लदी एक ट्रक जा रही है। इस सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी परतावल उपनिरीक्षक मनीष पटेल ने अपनी टीम के साथ हरपुर से परतावल की ओर जा रही ट्रक (UP 53 ET 8875) को रोककर जांच किया ट्रक त्रिपाल से ढका हुआ था। जांच करने पर ट्रक के अंदर शीशम और सागौन की लकड़ी अवैध रूप से लदी हुई थी। जब पुलिस ने ट्रक चालक और उसके सहकर्मी से लकड़ी के संबंध में वैद्य कागजात मांगे गए तो वे प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। पुलिस टीम ने चालक बृजमोहन चौहान पुत्र गोरख चौहान निवासी प्रेमनगर पिपरा, थाना कसया, जनपद कुशीनगर और सहकर्मी संजय पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय निवासी सुहिला थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर अपने कस्टडी में ले लिया। इस दौरान श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी परतावल मनीष पटेल, रेंजर परतावल विजय कुमार मौर्य शामिल रहे।

वन विभाग व पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रक पर लदी बेशकीमती लकड़ी किया बरामद

Back to top button
error: Content is protected !!