जनपद कौशांबी* जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत किसानों के ऑनलाइन पंजीकरण से सम्बन्धित विकास खण्ड मूरतगंज के cscजनसेवा केन्द्र-कसिया, काजू एवं बेरूआ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने csc जनसेवा केन्द्रों में पहुॅचकर फार्मर रजिस्ट्री के अन्तर्गत हो रहें ऑनलाइन प्रक्रिया को देखा। उन्होंने जनसेवा केन्द्रों में उपस्थित किसानों से बात-चीत करते हुए कहा कि आप लोग फार्मर रजिस्ट्री के अन्तर्गत अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें एवं अपने आस-पास के किसानों को भी फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री योजना किसानों से सम्बन्धित समस्त लाभ दिये जानें के लिए महत्वपूर्ण योजना है, इसमें एक ही पोर्टल से किसानों को विभिन्न प्रकार के लाभ दियें जायेंगे। जो भी किसान फार्मर रजिस्ट्री में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवायेंगे, वह सरकारी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी जनसेवा केन्द्र संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन के कार्यों को पूरी जिम्मेदारीपूर्वक किया जाय। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी csc जनसेवा केन्द्रों पर स्वयं जाकर अपनी-अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री जनहित व शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में से एक हैं, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर तहसीलदार चायल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
किसान भाई अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों पर पहुॅचकर अपनी-अपनी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करायें, बिना रजिस्ट्रेशन के किसान सरकारी योजनाओं से हो सकतें हैं वंचित
————————