A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

पटाखा कारोबारी से लूट के दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर
पटाखा कारोबारी से लूट के आरोपियोंं पर पुलिस का शिकंजा कसता देख रविवार को जमुनीपुर गांव के डेविड तिवारी और भिउरा गांव के रणधीर यादव ने अकबरपुर कोतवाली पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया।
हालांकि पुलिस ने इन दोनों को गौहन्ना हाईवे से पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। इन दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। दो अन्य आरोपियों की अभी भी पुलिस को तलाश है।
बीते 25 दिसंबर की रात अकबरपुर कोतवाली के शहजादपुर निवासी पटाखा कारोबारी अवधेश कसौधन परिवार के साथ क्रिसमस मेला देखकर लौट रहे थे। नगर पालिका कार्यालय अकबरपुर के निकट दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे थे। आरोप है कि नशे में धुत छह युवक उनके आगे बीच सड़क पर कार लहरा रहे थे। व्यापारी ने विरोध किया तो कार में बैठे आरोपित नीचे उतरकर व्यापारी से विवाद करने लगे। एक मनबढ़ युवक ने असलहा निकालकर अवधेश पर फायरिंग कर दी। इसमें वे बाल-बाल बच गए।
पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात पर लूट का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच में छह नाम प्रकाश में आए। 26 दिसंबर को इल्तिफातगंज रोड निवासी अनुपम यादव और कटुई पहाड़पुर गांव के अवधेश यादव को पुलिस ने टांडा बांदा राष्ट्रीय राज्यमार्ग के भीखारीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी केशव कुमार ने सभी आरोपियों की आपराधिक कुंडली तैयार कर गैंगस्टर की कार्रवाई का आदेश दे दिया। कार्रवाई के डर से रविवार को दो आरोपियों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Vande Bharat Live Tv News
Show More

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!