राजेसुल्तानपुर (अंबेडकरनगर)। थाना क्षेत्र के पदुमपुर बाजार में तेज गति से जा रहे गैस एजेंसी के डिलीवरी वाहन ने घर जा रहे साइकिल सवार ग्रामीण को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार शाम लगभग पौने छह बजे रामपलट (55) निवासी शेखपुरा थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ साइकिल से घर जा रहे थे। वह पदुमपुर के निकट पहुंचे थे, तभी एक गैस एजेंसी के डिलीवरी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम ने वाहन तथा उसके चालक को पकड़ लिया। उधर, घायल को पदुमपुर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
2,502 Less than a minute