
छत्तीसगढ के रायपुर मे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तेरह लोगों को कुचल दिया। इनमे दो बच्चों की मौत जबकि ग्यारह अन्य घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार की रात मे करीब 01:30बजे हुआ है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ, धमतरी जिले का साहू परिवार नववर्ष से पहले अमरकंटक दर्शन के लिए गया हुआ था। रात मे अमरकंटक से वापस धमतरी आ रहे थे। वाहन मे महिलाओ एवं बच्चों सहित तेरह लोग सवार थे। वापसी के समय सिलतरा ओवरब्रिज के ऊपर वाहन मे खराबी आ गई। जिससे सड़क किनारे वाहन की रिपेयरिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार मे रायपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने तूफान गाड़ी और पीछे लोगो को टक्कर मार दी। जानकारी अनुसार गाड़ी रिपोर्टिंग के समय कुछ लोग सड़क के एक किनारे पर बैठे हुए थे। कुछ लोग गाड़ी के अंदर थे। ट्रक की टक्कर से दो बच्चे टायर के नोचे बुरी तरह से कुचले गए। करीब ग्यारह लोग इस हादसे मे घायल हो गए। घायलों को निजी चिकित्सालय मे दाखिल कराया गया। पीड़ित परिवार गाड़ी मे खराबी आ जाने से सड़क किनारे गाड़ी की रिपेयरिंग कर रहे थे। तूफान गाड़ी के चालक ने सावधानी बरतने के लिए पार्किंग लाइट और हेडलाइट भी चालू रखा था।तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर सड़क किनारे गाड़ी को टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।