
उत्तर प्रदेश मथुरा
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत।श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मगोर्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी/अभियुक्त आमिर पुत्र सलीम निवासी मुस्लिम गली थाना फरह जिला मथुरा चालानी थाना मगोर्रा उम्र 24 वर्ष को आज दिनांक 05.01.25 समय 08.09 बजे को वांरटी के मसकन मुस्लिम गली कस्बा फरह से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा वांरटी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी की सूचना मौके पर परिवारिजनो की दी गयी ।
सम्बन्धित माननीय न्यायालय सिविल जज (जू0डि0), फास्ट ट्रैक कोर्ट (महिला विरुद्ध अपराध), न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा गैर जमानती अधिपत्र आज दिनांक 05.01.25 समय 08.09 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा बांरटी उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण का नाम व पता
1. आमिर पुत्र सलीम निवासी मुस्लिम गली थाना फरह जिला मथुरा चालानी थाना मगोर्रा उम्र 24 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय।
दिनांक 05.01.2025 समय 08.09 बजे मुस्लिम गली कस्बा फरह थाना फरह मथुरा
आपराधिक इतिहास।
मु0अ0स0 026/2020 धारा 323/354ख/498ए/504/506 भादवि थाना मगोर्रा मथुरा
गिरफ्तार करने वाली टीम।
1- उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
2- उ0नि0 श्री हरेन्द्र कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
3- है0का0 1486 अनीश कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।