
सीधी । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज द्वारा जिला प्रशासन जनभागीदारी से नई पहल करते हुए जिला जेल सीधी में परिरूद्ध 25 वृद्ध बंदियों को गर्म कपड़े (इनर, टोपी, मोजे) का वितरण किया गया। साथ ही जिला जेल सीधी के भ्रमण के दौरान प्रति गुरूवार जेल में किये जा रहे श्रीमद्भागवत गीता पाठ एवं साफ-सफाई, पाठशाला व्यवस्था को बेहतर किये जाने एवं परिरूद्ध बंदियों को जीवन में सुधार लाये जाने की समझाइस दी गयी।