A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुरादाबाद 3.31 करोड़ की धोखाधड़ी में फंसे MPS के मालिक व निर्यातक शाहे आलम

मुरादाबाद

⏩3.31 करोड़ की धोखाधड़ी में फंसे MPS के मालिक व निर्यातक शाहे आलम

मिर्जापुर के कालीन व्यापारी ने एसएसपी सतपाल अंतिल को प्रार्थना पत्र देकर 3.31 करोड़ का धोखाधड़ी का आरोप लगाया

एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए

कारोबारी शहजाद अहमद ने प्रार्थना पत्र में निर्यातक के दो बेटे,बहु जैनब आलम भी शामिल है

कालीन व्यापारी ने बताया कि शाह आलम से 2012 में मुलाकात हुई थी

अमेरिका में जैनब आलम के नाम से कंपनी को कालीन सप्लाई करने लगे थे

शुरू में पेमेंट सही दी, लेकिन कुछ दिनों के बाद 3.31 करोड़ की पेमेंट रोक ली

एसएसपी ने थाना गलशहीद पुलिस को जांच कर कार्यवाही करने के आदेश किए। मुरादाबाद

Back to top button
error: Content is protected !!