*अलवर सांसद खेल उत्सव के द्वितीय चरण का हुआ समापन*
तिजारा केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव की पहल पर आयोजित हो रहे अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के द्वितीय चरण का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का प्रधान जयप्रकाश यादव, बने सिंह भिदुडी, देशपाल यादव, रामप्रकाश यादव ने उत्साहवर्धन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के के खेलो इंडिया अभियान व फिट इंडिया अभियान के तहत अलवर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिये अलवर सांसद खेल उत्सव आयोजित किया जा रहा है। युवाओं के साथ-साथ हर आयुवर्ग के व्यक्तियों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बढ—चढकर इसमें भाग लेकर इसे अभूतपूर्व खेल आयोजन बनाया जिसमें उम्मीद से भी बढकर 771 खिलाड़ीयों ने शिरकत की। इन खेलों के दूसरे चरण में खो-खो तिजारा प्रथम, सीनियर वर्ग राईखेडा प्रथम, लम्बी कूद सानवी, सुमित यादव, रामअवतार, निशा प्रथम, गोला फेंक शालु, खुशीराम,पारस यादव, एकता प्रथम ,दौड 100मी जिलशाना , अनमोल,मृत्युजंय, मुस्कान
प्रथम, 400मीटर सानवी तंवर, लोकेश, सौरव, मुस्कान,1500मीटर शहनाज, लोकेश, कपिल, अनिता प्रथम ,कबड्डी टपुकडा, मोर्डन एकडेमी,भिवाड़ी,शाहडौद प्रथम , वालीबाल मे तिनो वर्गों में ईशरोदा प्रथम रही।इस अवसर पर अनिल बंसल, कपिल गुप्ता, विक्रम गुर्जर,रविन्द्र जाटव, नवीन कसाना, एडम, सुधीर गुर्जर,कवर सिंह चौधरी, रामनिवास, महिपाल, लक्ष्मण चौधरी, प्रमोद, विश्राम भिदुडी, विवेक शर्मा, राकेश मेघवाल, मोनु, कपिल सिंधी, संदीप चौधरी, रविन्द्र जांदु, युवराज सिंह, प्रदीप ग्रोवर, संदीप डागा, नवीन, अनिल , संगीता,राधिका, सुमन , रीना दादरी, रामसिंह