श्रवण साहू,कुरूद। रेल्वे स्टेशन प्रदीप हॉस्पिटल रोड ओवर ब्रिज के पास गांजा बेच रहे आरोपी जीतु यादव पिता स्व.सेवक राम यादव उम्र 47 वर्ष साकीन रेल्वे स्टेशन पारा कुरूद को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया।आरोपी के कब्जे से 800 ग्राम गांजा कीमती 8000 रूपये एवं बिक्री रकम 970 रूपये कुल 8970 रूपये जप्त किया गया।
इसी तारतम्य में थाना कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन प्रदीप हॉस्पिटल रोड ओवर ब्रिज के पास छोपड़ी में एक व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहा था। सूचना पर कुरूद पुलिस द्वारा रेड कि कार्यवाही कर संदेही को गांजा बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। मादक पदार्थ को उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ गांजा होने से कुल वजनी 800 ग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 8000 रूपये एवं बिक्री रकम 970 रूपये कुल 8970 रूपये को सील बंद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में अप०क्र०18/25 धारा 20 (बी) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना कुरुद से सउनि.सुरेश नंद एवं थाना कुरुद पुलिस का विशेष योगदान रहा।