दबंगों ने युवक को घेरकर पीटा, रिपोर्ट दर्ज
बांदा
पैलानी- चिल्ला थानाक्षेत्र के पपरेंदा गांव निवासी रमेश के मुताबिक, भाई राकेश कुमार उर्फ बच्चा घर से खेत जा रहा था। झुलवा के घर के सामने जितेंद्र मिला। बेवजह कहासुनी की। जितेंद्र अपने परिवार के साथ मिलकर भाई को पीटने लगा। शोर सुनकर अपनी पत्नी के साथ बचाने दौड़ा तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
गौशाला के पीछे मिले मृत आठ गौवंश
बांदा। महुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत अजीतपारा में संचालित अस्थाई गौशाला के पीछे आठ गौवंश मृत पड़े मिले, जिनके शव कुत्ते नोंच रहे थे। यह दावा विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने किया। बताया कि गौवंश संरक्षण के नाम पर जनपद में खानापूरी हो रही है। मृत गौवंश के शव लावारिस फेंक दिए जाते हैं, जिन्हें कुत्ते नोंच-नोंचकर खाते हैं।
साइबर टीम ने बरामद किए 20 मोबाइल
बांदा। साइबर क्राइम पुलिस थाना ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर 20 मोबाइल बरामद किए। बरामद मोबाइलों की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई गई। मोबाइल उनके स्वामियों को सुपुर्द किए गए। बरामद करनेवाली टीम में साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, कांस्टेबल सौरभ सिंह, सतेन्द्र यादव, हिमांशु वर्मा, अंकित, पूजा चौहान शामिल रहीं।
कुम्हारनपुरवा में छापेमारी, कर पकड़ी गांजे की खेती
बांदा। अतर्रा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात में गांव तेरा-ब के मजरा कुम्हारनपुरवा में छापेमारी की। वहां गांजा की खेती मिली। पुलिस ने 15 किलो 500 ग्राम हरा गांजा बरामद किया। मौके से आरोपित भुरवा प्रजापति पुत्र हन्नीवा को गिरफ्तार किया।