उत्तर प्रदेशबस्ती

फौजी के घर पर रिश्तेदार ने किया हमला, पत्नी-बेटी घायल

बस्ती दबौलिया

फौजी के घर पर रिश्तेदार ने किया हमला, पत्नी-बेटी घायल

बस्ती: दुबौलिया,थानाक्षेत्र के दुबहिया गांव में फौजी के घर पर उसके रिश्तदारों की ओर हमला करने की घटना सामने आई है। फोजी के स्वजन के मुताबिक दो वाहनों पर सवार होकर आए। आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुस कर मारपीट की। मां-बेटी का मोबाइल छीन कर बाहर से दरवाजा बंद कर भाग निकले। बीएसएफ जवान रामजी दूबे ने वीडियो के माध्यम से इंटरनेट मीडिया पर न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया की बेटे के ससुराल पक्ष के लोग आए थे। बहू को मायके ले जाने में कहासुनी के बाद मारपीट हुई है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष की तहरीर की भी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। दुबहिया गांव निवासी रामजी दूबे त्रिपुरा में बीएसएफ एसआई के पोस्ट पर तैनात हैं। इनकी पत्नी मीना दूबे ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरी पुत्रवधु का भाई विजय अपने भाई के विवाह के लिए मेरी बेटी से रिश्ते का प्रस्ताव दिया था, समाज को देखते हुए उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर देने के कारण मेरी पुत्रवधू दीपिका द्वारा फर्जी दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में फंसा देने की धमकी दिया करते थे। इसी बात को लेकर सोमवार को करीब तीन बजे संतकबीरनगर जिले के महुली थानाक्षेत्र के भिटनी गांव निवासी विजय पांडेय व उनके साथ आए लोगों ने मेरी बेटी सुष्मिता व मुझे लात घूंसे से मारने लगे। डायल 112 पर जैसे फोन करने के लिए मोबाइल लिया तभी उन लोगों ने मेरा और बेटी का मोबाइल छीन लिया और मुझे भी मारपीट कर घायल कर दिया।.  “अजीत मिश्रा”

Back to top button
error: Content is protected !!