नरसिंहगढ़. नगर एवं आसपास क्षेत्र में कॉलोनाइजरों द्वारा जगह-जगह कॉलोनी काटी जा रही है। जिसमें लोगों को बगैर किसी सुविधा के नक्शा दिखाकर सुविधायुक्त कॉलोनी का हवाला देकर अधिक मूल्य में प्लाट बेचे जा रहे हैं। किन्तु कालोनाइजरो के दावों के परे वास्तविकता कुछ और ही होती है।
ऐसी अवैध कालोनियों पर अंकुश लगाने के लिये गुरुवार को एसडीएम सुशील कुमार ने चार कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए है। जिनमें गोपालबाबू सोनी, रमेशचंद्र दत्तक, देवबाई व भागीरथसिंह को नोटिस जारी करते हुए 27 जनवरी तक आवश्यक दस्तावेज जमा किए जाने को लेकर निर्देशित किया है। नियत तिथि में दस्तावेज जमा नहीं करने पर उक्त कॉलोनाइजरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।