A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजगढ़

राजगढ़ पुलिस अधीक्षक और ब्यावरा टीआई को धमकी देने के बाद हवलदार बर्खास्त

पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता पर हुई कार्यवाही

 

ब्यावरा 10 दिसंबर 24 से ब्यावरा टीआई ओर एसपी राजगढ़ को धमकी देने वाले के मामले में विभागीय जाँच पूरी हो गई घटनाक्रम कुछ इस तरह हे कि हवलदार देवेंद्र मीणा अपनी ड्यूटी थाने से हटाकर एसडीओपी कार्यालय में किये जाने ओर एसडीओपी कार्यालय में ड्यूटी पर नहीं जाने पर अनुपस्तिथि लगाने को को लेकर नाराज था 10 दिसंबर 2024 को पहले ब्यावरा टीआई को धमकी भरे मैसेज किए। जिसमें दिवंगत एसआई दीपांकर गौतम को लेकर टिप्पणी की। फिर अगले दिन एसपी को भी धमकी भरे मेसेज किये थे

अधिकारियो ने इस घटना पर बहुत धैर्य दिखाया मामला आईजी अभय कुमार तक पहुंचा ओर अब विभागीय जाँच में आरोपों कि पुष्टि होने के बाद उक्त हवलदार को बर्खास्त कर दिया गया हे लगभग देड़ महीने बाद पुलिस विभाग को बदनाम करने वाले अनुशासनहीन हवलदार पर बरखास्तगी की कार्यवाही हो ही गई। अनुशासन हीनता की सीमाओं को पार कर वह लगातार सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारीयों को धमकियाँ दे रहा था। राजगढ़ एमपी आदित्य मिश्रा और ब्यावरा थाना प्रभारी वीरेंद्रसिंह धाकड को जान से मारने की धमकी देने वाले हवलदार देवेंद्र मीणा को गुरुवार देर रात बरखास्त कर दिया गया। 10 दिसंबर से ब्यावरा टीआई ओर राजगढ़ एसपी को धमकी देने के बाद से शुरू हुआ घटनाक्रम 23 जनवरी को हवलदार की बरखास्तगी के साथ समाप्त हुआ इस बीच लगातार हवलदार देवेंद्र की विभागीय जांच चलती रही। पहले घटनाक्रम की ब्यावरा एसडीओपी नेहा गौर ने जांच की ओर बाद में एसडीओपी नरसिहगढ़ को जाँच की जिम्मेदारी सौंपी गई उन्होंने बयानो , साक्ष्यों को एकत्र कर एसपी को सौंपे। सारी विभागीय कार्रवाई हो जाने के बाद गुरुवार को हवलदार को बरखास्त कर दिया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!