A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

जनशिक्षक बरमंडल को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया l

 

श्री मारु सम्मानित
सरदारपुर। शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गणतंत्र दिवस पर अनुविभागीय अधिकारी महोदया सरदारपुर द्वारा हरीश मारू जनशिक्षक बरमंडल को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया l श्री मारु सक्षम जीवन कोशल के ब्लॉक मास्टर ट्रेनर ,बीएलओ सुपरवाइजर, ज़नशिक्षक का दायित्व निभाते हुए, नवाचारी शिक्षा अंतर्गत संकुल में माडल विद्यालय निर्माण, एफएलएन कक्ष निर्माण ,विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेश स्तर तक बच्चों के चयन आदि विभागीय क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया l
इस उपलब्धि पर समस्त इस्ट मित्रों, शिक्षको, प्राचार्य यशवंत सोलंकी,बीआरसी बीएस भँवर, बीईओ लाभु चारण आदि द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित साथ उज्जवल भविष्य की कामना की गयी l

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!